चामराजनगर :कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट के पास बिलिकल्लु खदान क्षेत्र के मदहल्ली गांव की व्हाइट स्टोन हिल गुफाओं में शुक्रवार को कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. जब खदान के मजदूर गुफा के अंदर थे, तब पहाड़ी अचानक गिर गई. नतीजतन, बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से लुढ़क गए और टिपर ट्रकों, वाहनों से टकरा गए, जिससे वे पलट गए. घटना में महाराष्ट्र के दो मजदूर घायल सहित 3 से ज्यादा मजदूर अब भी मलबे में फंसे बताए गए हैं.
कर्नाटक: खनन के दौरान पहाड़ी ढही, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका - undefined
कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट के पास बिलिकल्लु खदान क्षेत्र के मदहल्ली गांव की व्हाइट स्टोन हिल गुफाओं में शुक्रवार को कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.
कर्नाटक में सफेद पत्थर की पहाड़ी ढही
पुलिस और दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर खदान के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने का अभियान चलाया. अधिकारियों के अनुसार, अंदर फंसे छह मजदूरों को अब तक बचा लिया गया है.
Last Updated : Mar 4, 2022, 10:18 PM IST