दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलित महिला ने नल से पानी पी लिया तो पूरी टंकी खाली कर सफाई कराई - दलित महिला ने नल से पानी पी लिया

कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक दलित महिला ने टोटी खोलकर एक टंकी से पानी पी लिया तो ग्रामीणों ने पूरी टंकी खाली कर सफाई कराई (Water tank emptied after Dalit woman drank water). उच्चाधिकारियों ने गांव का दौरा किया है.

Water tank emptied after Dalit woman drank water
पूरी टंकी खाली कर सफाई कराई

By

Published : Nov 20, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 6:52 PM IST

चामराजनगर : एक दलित महिला ने नल से पानी पी लिया तो पूरी टंकी खाली कर सफाई कराई गई (Water tank emptied after Dalit woman drank water). घटना सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बात की.

देखिए वीडियो

सहायक आयुक्त गीता हुदेद, तहसीलदार बसवराजू और अन्य अधिकारी आज चामराजनगर जिले के हेग्गोथारा गांव पहुंचे, जहां की यह घटना है. अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक के बाद तहसीलदार बसवराजू ने गांव के सभी टैंकों से दलित युवकों को पानी पिलाया. इसके अलावा, उन्होंने टैंकों पर लिखा कि 'यह सार्वजनिक संपत्ति है और सभी समुदाय द्वारा इसका उपयोग किया जा सकता है.'

गांव के युवक की शिकायत मिलने के बाद तालुक प्रशासन ने महिला का पता लगाने का निर्णय लिया है. महिला के शिकायत करने पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा.

घटना शुक्रवार की है जब एक नवविवाहित दुल्हन का परिवार गांव में एक दलित युवक की शादी समारोह में आया हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात में शामिल एक महिला ने नल से पानी पिया और जब इलाके के लोगों को किसी तरह यह पता चला कि वह दलित समुदाय से है तो उन्होंने पानी की टंकी खाली कर दी और उसकी सफाई की. घटना की जानकारी होने पर चामराजनगर तहसीलदार बसवराजू ने अन्य सरकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

पढ़ें- राजस्थानः जैसलमेर में मटकी से पानी पीने पर दलित युवक को पीटा, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Nov 20, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details