विजयपुरा:कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई के गोदाम में एक विशाल मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और इसके बाद 100 टन मक्का के ढेर के नीचे दबने से बिहार के सात श्रमिकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान राजेश मुखिया (25), रामब्रीज मुखिया (29), शंभू मुखिया (26), लुखो जाधव (45) और राम बालक (52) के रूप में की गई है. एक अन्य मजदूर का शव मिला है और उसकी पहचान की जा रही है.
हादसा उस वक्त हुआ जब राजगुरु इंडस्ट्रीज के गोदाम की फूड प्रोसेसिंग यूनिट में काम करने के दौरान करीब 11 मजदूरों पर मक्के की बोरियां गिर गईं. मक्के की बोरियों के नीचे दबने के कारण दम घुटने से मजदूरों की मौत हो गई. मंत्री ने कहा कि करीब सात लोगों की मौत हो गयी. एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर है. पता चला है कि मक्के के नीचे दबे लोग बिहार के मजदूर हैं और चार-पांच जेसीबी से लगातार कार्रवाई की जा रही है.