बेंगलुरु : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा ऐसे सभी संस्थानों को अपने कार्यालय खोलने की अनुमति दी गई थी जिनके सभी कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया है. सरमा के बाद अब कर्नाटक के डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने कहा है कि 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण अभियान के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कपंनियों के कार्यलयों को कब खोला जाए.
उन्होंने कहा, 'फिलहाल स्कूल-कॉलेज बंद हैं.18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण अभियान के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आगे कैसे बढ़ना है... हालांकि, सरकार ने इस पर कुछ भी तय नहीं किया है, हम चर्चा के बाद इस पर विचार करेंगे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल कंपनियां बिना कर्मचारियों के काम कर रही हैं. या फिर उनकी कर्मी घर से काम कर रहे हैं.