दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, 14 करोड़ का नुकसान

कर्नाटक में सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर गए लोगों का आरोप है कि राज्य सरकार परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी नहीं दे रही है.

कर्नाटक
कर्नाटक

By

Published : Apr 7, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 9:53 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक में अपनी मांगों को लेकर सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी आज (बुधवार) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे सरकारी बसों का परिचालन ठप हो गया है. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन कर्मचारी लीग के बैनर तले कर्मचारी संशोधित वेतन लागू नहीं किए जाने के चलते हड़ताल पर हैं.

इस बीच बेलगावी खंड के चालक हड़ताल से दूर रहे. साथ ही हेलमेट पहनकर ड्यूटी में शामिल हुए. बेलगावी सेंट्रल बस स्टैंड के चालक ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर ड्यूटी में भाग लिया. बस बेलगावी से धारवाड़ जा रही है और बस ड्राइवर हेलमेट पहन कर बस ड्राइव कर रहा है. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पुलिस से वहीं ड्यूटी कर रहे चालकों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है,

ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

इस हड़ताल में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) सहित बेंगलौर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC), नॉर्थ वेस्टर्न कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (NWKRTC) और नॉर्थ ईस्टर्न कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (NEKRTC) के कर्मचारी भी शामिल हैं.

हेलमेट पहनकर ड्यूटी करता चालक

बता दें कि हड़ताल से राज्य परिवहन निगमों को 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. BMTC का राजस्व लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपये है. KSRTC का दैनिक राजस्व 7 करोड़ रुपये है, नॉर्थवेस्ट ट्रांसपोर्ट का 2 करोड़ रुपये और पूर्वोत्तर परिवहन का 2 करोड़ रुपये का राजस्व है. यह हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगी.

इससे पहले 11 से 14 दिसंबर तक बसों को बंद कर दिया गया था. इससे परिवहन निगम को 2,250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और लोगों को असुविधा हुई.

इस बार भी राज्सव के साथ साथ लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस हड़ताल के द्धारा राज्य सरकार परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी की मांग की जा रही है.

पढ़ें-एम्स में आठ अप्रैल से ओपीडी पंजीकरण की संख्या घटाई जाएगी

वहीं, राज्य सरकार ने हड़ताल को देखते हुए सड़क परिवहन निगम को परिवहन के लिए निजी बसों और स्कूल बसों को चलाने की अनुमति दी है. इसके साथ ही कलबुर्गी, बेलागावी, हुबली, मैसूर और अन्य जगहों पर ट्रेनों के संचालन को भी बढ़ाया है.

वहीं, कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधों का पालन नहीं करने पर श्रमिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. एहतियात के तौर पर मुख्य बस स्टेशनों पर पुलिस की तैनाती की गई है. हालांकि, किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर (Kodihalli Chandrashekar) के नेतृत्व वाली लीग ने कहा कि वे धमकियों से नहीं डरने वाले हड़ताल जारी रहेगी.

Last Updated : Apr 7, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details