बेंगलुरु :कर्नाटक में अपनी मांगों को लेकर सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी आज (बुधवार) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे सरकारी बसों का परिचालन ठप हो गया है. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन कर्मचारी लीग के बैनर तले कर्मचारी संशोधित वेतन लागू नहीं किए जाने के चलते हड़ताल पर हैं.
इस बीच बेलगावी खंड के चालक हड़ताल से दूर रहे. साथ ही हेलमेट पहनकर ड्यूटी में शामिल हुए. बेलगावी सेंट्रल बस स्टैंड के चालक ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर ड्यूटी में भाग लिया. बस बेलगावी से धारवाड़ जा रही है और बस ड्राइवर हेलमेट पहन कर बस ड्राइव कर रहा है. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पुलिस से वहीं ड्यूटी कर रहे चालकों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है,
इस हड़ताल में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) सहित बेंगलौर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC), नॉर्थ वेस्टर्न कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (NWKRTC) और नॉर्थ ईस्टर्न कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (NEKRTC) के कर्मचारी भी शामिल हैं.
बता दें कि हड़ताल से राज्य परिवहन निगमों को 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. BMTC का राजस्व लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपये है. KSRTC का दैनिक राजस्व 7 करोड़ रुपये है, नॉर्थवेस्ट ट्रांसपोर्ट का 2 करोड़ रुपये और पूर्वोत्तर परिवहन का 2 करोड़ रुपये का राजस्व है. यह हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगी.