बेलगावी में अग्निवीर वायु अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग बेलगावी (कर्नाटक): देश में पहली बार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना के अग्निवीर वायु प्रकोष्ठ में नियुक्त अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण रविवार से कर्नाटक के बेलगावी शहर के सांबरा वायु सेना केंद्र में शुरू हो गया है.
देश भर के लगभग 7 लाख उम्मीदवारों में से 2,850 उम्मीदवारों का चयन अग्निवीर वायु पद के लिए किया गया है. बेलगाम एयरफोर्स सेंटर में रविवार से इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां कैंडिडेट्स को लगातार छह महीने तक ट्रेनिंग मिलती है.
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वायु सेना से संबंधित होटल प्रबंधन, निडो शारीरिक प्रशिक्षण, एथलेटिक्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण और अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सामान्य सेवा और व्यापार सेवा प्रशिक्षण दिया जाता है.
पढ़ें:तेलंगाना की अन्विता की नजर 7 चोटियों पर, अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी फतह कर रचा इतिहास
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अग्निवीर वायुसेना की चार साल की सेवा पूरी होने के बाद वायुसेना में एक और अवसर सृजित होगा. चार साल में विभिन्न शाखाओं में उत्कृष्ट सेवा करने वाले 25 फीसदी कर्मियों को उसी वायु सेना में बने रहने की अनुमति दी जाएगी.