दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के हासन में कूरियर कार्यालय में मिक्सी ब्लास्ट, एक घायल - कर्नाटक मिक्सी मशीन विस्फोट

कर्नाटक के हासन में एक कूरियर कार्यालय में मिक्सी में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जांच की जा रही है.

Etv BharatKarnataka tragedy:  Mixi blast in Courier shop at Hassan
Etv Bharatकर्नाटक के हासन में कूरियर कार्यालय में मिक्सी ब्लास्ट, एक घायल

By

Published : Dec 27, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 9:03 PM IST

मिक्सी ब्लास्ट

हासन: जिले में एक कूरियर कार्यालय में मिक्सी ब्लास्ट होने से कार्यालय का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना आज शाम साढ़े सात बजे की है. बताया जाता है कि यह घटना कुरियर से आई मिक्सी को ले जाते समय हुई. इस हादसे से कई तरह के सवाल उठे हैं.

मिक्सी ब्लास्ट शहर के केआर पुरम नगर स्थित डीटीडीसी कूरियर कार्यालय में हुआ है. कार्यालय मालिक शशि के दाहिने हाथ की पांच उंगलियां पूरी तरह कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और उसका इलाज किया जा रहा है.

इस बारे में बात करते हुए एसपी हरिराम शंकर ने कहा कि घायल को कोई खतरा नहीं है. उन्हें मिक्सी के ब्लेड से चोट आयी है. एफएसएल की टीम मैसूर से पहुंचकर जांच करेगी. कुरियर कहां से आया इसकी जानकारी है. कोई अटकल नहीं, कोई भ्रम नहीं. हम जाँच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एफएसएल द्वारा उपलब्ध कराए गए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी रहेगी.

पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने स्पष्ट किया कि मिक्सी ब्लास्ट मामले को लेकर काफी भ्रम फैलाया गया है. इसका किसी आतंकी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है. घटना निजी दुश्मनी के चलते अंजाम दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई आतंकवादी संगठन या चरमपंथी शामिल नहीं है. यह मामला उस व्यक्ति को निशाना बनाकर किया गया था, जिसे यह पार्सल लेना था. यहां आतंकियों की तरह किसी विस्फोटक तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

आगे उन्होंने बताया कि मैसूर से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और कुछ अवशेष जब्त कर जांच की. मामले के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है. आगे की जांच चल रही है. इतने परिमाण का विस्फोट किसी इलेक्ट्रॉनिक परिपथ से नहीं हो सकता. यह संभव है कि यह कार्य छोटे पैमाने के विस्फोटकों का उपयोग करके किया गया हो. जनता को घबराना नहीं चाहिए. किसी भी अटकल पर विश्वास न करें. कुरियर लेने वाले और वापस करने वालों और कुरियर करने वाले को हिरासत में ले लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पार्सल के बारे में अधिक जानकारी एकत्र की जा रही है. बताया जाता है कि एक शख्स ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए बेंगलुरु से मिक्सी भेजी है. लेकिन पुलिस ने इस संबंध में कोई सफाई नहीं दी है. हासन में कल शाम साढ़े सात बजे एक कोरियर की दुकान में मिक्स ब्लास्ट होने से मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : किसान को खेत में मिले दो तेंदुआ शावक

दो दिन पहले डीटीडीसी कूरियर से आया पार्सल शहर के एक व्यक्ति के यहां डिलीवर हुआ. लेकिन दो दिन बाद कुरियर को मिक्सी लौटाने वाले ने कहा कि सही पते से नहीं आई है और वापस लाते समय यह घटना हो गई. ब्लास्ट की वजह से कूरियर का कई सामान क्षतिग्रस्त हो गया. नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मैंगलोर कुकर विस्फोट के ठीक बाद हुई इस घटना के तथ्य ने कई संदेह पैदा किए हैं.

वहीं, पिछले महीने कर्नाटक के मंगलुरु में एक चलते ऑटोरिक्शा में विस्फोट होने के बाद आग लग गयी. इसके कारण चालक तथा ऑटो रिक्शा में बैठा एक यात्री झुलस गया. पुलिस द्वारा साझा किए गए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक मामूली विस्फोट के बाद ऑटोरिक्शा में आग लगते हुए देखा गया. इस बारे में डीजीपी कर्नाटक ने कहा है कि अब इसकी पुष्टि हो गई है कि विस्फोट आकस्मिक नहीं है, बल्कि गंभीर क्षति पहुंचाने के इरादे से किया गया एक 'आतंकवादी कृत्य' था.

Last Updated : Dec 27, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details