शिवमोगा:लॉरी और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. हादसा शनिवार रात भद्रावती तालुक के कल्लिहल और अराहाटोलालु गांव के बीच हुआ (Karnataka Accident).
पुलिस के मुताबिक बाइक पर सवार तीन नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान भद्रावती तालुक के जंबारघट्टा गांव के शशांक (17), यशवंत (17) और विकास (17) के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार गगन नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे शिवमोगा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग कल्लिहाल गांव में शनिवार को आयोजित गणपति विसर्जन जुलूस में शामिल होकर लौट रहे थे. ये तीनों दोस्त एक ही बाइक पर आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक जब लॉरी ओवरटेक कर रही थी तो विपरीत दिशा से एक और बाइक आ गई. बाइक को साइड देने के दौरान हादसा हो गया. इस संबंध में होलेहोनूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.