दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: बिजली के झटके से तीन किसानों की मौत, खेत में टूटा पड़ा था तार

कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर (Mysore) में तीन किसानों की करंट लगने से मौत हो गई. तीनों ही किसान काम करने के लिए अपने खेत जा रहे थे, जहां बिजली का तार टूटा (Three farmers died due to electric shock) पड़ा. इस घटना को लेकर इलाकाई लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष है.

बिजली के झटके से तीन किसानों की मौत
बिजली के झटके से तीन किसानों की मौत

By

Published : Nov 6, 2022, 9:23 PM IST

मैसूर (कर्नाटक): कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर (Mysore) जिले के टी नरसीपुर तालुक के नीलासोगे गांव में रविवार को एक दुखद घटना में तीन किसानों की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक किसानों की पहचान राचे गौड़ा (60), हरीश (33) और महादेवस्वामी (38) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक खेत पर गिरे बिजली के तार पर (Three farmers died due to electric shock) कदम रखते ही राचे गौड़ा को करंट लग गया.

पढ़ें:मणिपुर में एमएनपीएफ का वांछित उग्रवादी गिरफ्तार

राचे गौड़ा को बिजली का करंट लगने और संघर्ष करते देख उनके बेटे महादेवस्वामी उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन उन्हें भी करंट लग गया. पास में मौजूद हरीश दोनों को बचाने गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष व्यक्त किया और घटना के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के तीन घंटे बाद भी संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. टी. नरसीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details