दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : भाजपा नेता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार - बेंगलुरु पुलिस

बेंगलुरु पुलिस ने बेंगलुरु में भाजपा नेता रेखा कादिरेश की हत्या में शामिल होने के शक में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि अब तक रेखा की हत्या के सिलसिले में शामिल होने के शक में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Karnataka
Karnataka

By

Published : Jun 26, 2021, 3:56 PM IST

बेंगलुरु :बीते गुरुवार को दिनदहाड़े हथियारबंद गिरोह ने भाजपा नेता रेखा कादिरेश की हत्या हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार तीन आरोपियों की पहचान स्टीफन (21), अजय (21) और पुरुषोत्तम (22) के रूप में हुई है, जो सभी कॉटनपेट, बेंगलुरु के निवासी हैं.

पुलिस ने कहा कि तलाशी दल ने पीटर उर्फ लैंबू पीटर (46) और सूर्या (19) को शुक्रवार की तड़के उन पर गोलियां चलाने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जब उन्होंने उन्हें को पकड़ने के पुलिस प्रयासों का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि पांच में से कम से कम तीन रेखा के पति कादिरेश से संबंधित हैं, जिनकी फरवरी 2018 में भी इसी तरह से हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार आरोपी कादिरेश के आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं, जिनका कॉटनपेट क्षेत्र में बोलबाला है.

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन : किसानों का राजभवन मार्च समाप्त

मृत भाजपा नेता रेखा (45) एस. कादिरेश की दूसरी पत्नी थी और भाजपा के टिकट पर दो बार बेंगलुरु स्थानीय नागरिक निकाय के लिए चुनी गई. अपनी मृत्यु से पहले कादिरेश सबसे पुराने और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक, कॉटनपेट में हत्या, जबरन वसूली और हत्या के प्रयास के एक दर्जन से अधिक मामलों का सामना कर रहा था और गिरोह चलाता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details