बेंगलुरु :बीते गुरुवार को दिनदहाड़े हथियारबंद गिरोह ने भाजपा नेता रेखा कादिरेश की हत्या हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार तीन आरोपियों की पहचान स्टीफन (21), अजय (21) और पुरुषोत्तम (22) के रूप में हुई है, जो सभी कॉटनपेट, बेंगलुरु के निवासी हैं.
पुलिस ने कहा कि तलाशी दल ने पीटर उर्फ लैंबू पीटर (46) और सूर्या (19) को शुक्रवार की तड़के उन पर गोलियां चलाने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जब उन्होंने उन्हें को पकड़ने के पुलिस प्रयासों का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि पांच में से कम से कम तीन रेखा के पति कादिरेश से संबंधित हैं, जिनकी फरवरी 2018 में भी इसी तरह से हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार आरोपी कादिरेश के आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं, जिनका कॉटनपेट क्षेत्र में बोलबाला है.