दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News : गांव के लिए 'वाटर मैन' बना 17 साल का किशोर, अकेले ही खोद डाला 24 फीट का कुआं

मंगलुरु जिले के बंटवाल तालुक के नैला गांव के सृजन पुजारी ने अकेले ही 24 फीट का कुआं खोद डाला. इस कुएं ने वर्षों से आ चली आ रही पानी की समस्या का हल निकाल दिया. इस कारनामा के बाद 17 वर्ष का किशोर गांव का हीरो बन गया है.

Karnataka News
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 12, 2023, 9:16 AM IST

अकेले ही खोद डाला 24 फीट का कुआं

मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु जिले के बंटवाल तालुक के नैला गांव का एक 17 वर्षीय लड़का सृजन पुजारी गांव के लिए वाटर मैन बन कर उभरा है. 17 वर्ष की उम्र में अकेले 24 फीट का गहरा कुआं खोदने वाला सृजन अपने गांव का नायक बन गया है. सृजन के इस कारनामा के कारण बहुत दिनों से चली आ रही पानी की समस्या से गांव वालों को काफी राहत मिलेगी. सृजन एक सरकारी कॉलेज में कॉमर्स का छात्र है. उसने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सालों से पानी की किल्लत का सामना कर रहे थे.

पढ़ें : Karnataka Assembly Elections 2023 : बीजेपी से टिकट न मिलने पर पूर्व सीएम शेट्टार बोले- 'किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ूंगा'

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पानी की कमी को दूर करना चाहता था. मुझे लगा कि एक कुआं खोदने से शायद इसमें मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मैं अकेले ऐसा कर पाऊंगा. सृजन ने कहा कि लेकिन यह विश्वास था कि यह असंभव नहीं है. लगभग दो हफ्ते पहले, जब मैं 15-16 फीट खोद चुका था. मुझे पहली बार पानी की झलक मिली. मैं बहुत खुश था. मेरा परिवार भी उत्साहित था कि मेरी कड़ी मेहनत सफल हो रही है. उन्होंने कहा कि पानी की इस एक झलक ने मुझे आगे खुदाई करने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें : Twitter Blue Tick: मस्क का एलान- इस दिन से वेरिफाइड अकाउंट से हटेगा ब्लू टिक

बता दें कि सृजन के पिता लोकनाथ पेशे से दर्जी हैं जबकि मां मोहिनी बीड़ी बनाने का काम करती हैं. सृजन ने बताया कि उन्होंने कुएं की खुदाई दिसंबर के महीने में शुरू की थी. लेकिन परीक्षा के कारण उसने काम को कुछ दिनों के लिए रोक दिया था. परीक्षा खत्म होने के बाद उसने अपना पूरी ऊर्जा इसी काम में लगा दी.

पढ़ें : बीजेपी मुझे पीएम भी बना दे तो भी मैं कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा: टीएस सिंहदेव

ABOUT THE AUTHOR

...view details