बेंगलुरु: इलेक्ट्रॉनिक सिटी में टीसीएस कंपनी के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आने के बाद हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं धमकी भरी कॉल की जानकारी मिलते ही कंपनी के कर्मचारी इमारत से बाहर भाग गए. फोन आने की वजह से कुछ समय कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह टीसीएस कंपनी के बी ब्लॉक में बम होने की धमकी मिली. इस पर मामले के बारे में परप्पाना अग्रहारा पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और इमारत की तलाशी ली. वहीं डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के निरीक्षण के बाद पता चला कि यह फर्जी बम धमकी भरा कॉल था.
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ही बम की धमकी भरा कॉल किया था. यह बात भी सामने आई है कि हुबली की एक महिला पूर्व कर्मचारी ने कंपनी से नाराज होकर यह हरकत की है. फिलहाल पुलिस बम की फर्जी कॉल करने वाली महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस जांच के दौरान बेलगाम की रहने वाली कंपनी की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने आगे की पढ़ाई के लिए नौकरी छोड़ दी थी.
महिला ने ग्रेजुएशन के बाद कंपनी से दोबारा जुड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन कंपनी इसके लिए तैयार नहीं थी. इस वजह से मानसिक रूप से अवसादग्रस्त महिला ने कंपनी से नफरत के कारण नकली बम बता दिया. हालांकि डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद पुलिस सूत्रों से पता चला है कि यह एक फर्जी कॉल थी. दूसरी तरफ महिला को हिरासत में लेने के लिए पुलिस की एक टीम बेंगलुरु से बेलगाम पहुंच रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें -Threat call : कर्नाटक के डीआइजी जेल को थ्रेट कॉल, बेलगावी और बेंगलुरु कारागार उड़ाने की धमकी