बेंगलुरु : कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी, (Karnataka SSLC Exam 2022) कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से (28 मार्च) शुरू हो गई है. राज्य भर के 3,444 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है. बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के चलते धार्मिक पहचान वाले कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है. हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्रों को यूनिफॉर्म नियमों के तहत ही क्लासरूम में आना होगा.
कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी. सी. नागेश ने कहा था कि राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा 11 अप्रैल को संपन्न होगी. राज्य में 3,440 से अधिक केंद्रों में 40,000 से ज्यादा सभागारों में 8.76 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठने वाले हैं. शिक्षा मंत्री नागेश ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हमने उसे (हिजाब पहनने) को अनुमति नहीं दी है. हमने स्पष्टीकरण दिया है कि वे (हिजाब पहनी छात्राएं) हिजाब पहनकर कैम्पस में आ सकती हैं लेकिन उन्हें कक्षा में हिजाब उतारना होगा. परीक्षाओं के दौरान भी यह स्थिति लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा न देने वाले छात्रों के लिए फिर से परीक्षा नहीं होगी.