दिल्ली

delhi

कर्नाटक बंद: सामान्य जनजीवन पर नहीं पड़ रहा कोई विशेष असर

By

Published : Dec 5, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Dec 5, 2020, 4:46 PM IST

karnataka shutdown
कर्नाटक बंद को लेकर पुलिस मुस्तैद

16:04 December 05

16:01 December 05

बंद का असर नहीं

बंद का असर नहीं

कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक समूहों ने मराठा समुदाय के लिए निगम गठित करने के विरोध में शनिवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया. हालांकि इस बंद का असर देखने को नहीं मिला और हर रोज की तरह आज भी जनजीवन सामान्य रहा.

11:46 December 05

पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदर्शन करते लोग

विरोध-प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक समूह के समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

11:46 December 05

प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक समूह के सदस्यों ने सीएम आवास तक निकाला मार्च.

11:20 December 05

कर्नाटक बंद-

कर्नाटक बंद

बेंगलुरु: कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक समूहों ने मराठा समुदाय के लिए निगम गठित करने के विरोध में शनिवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. विरोध में छिटपुट विरोध प्रदर्शनों और पुतले जलाने की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन इन सबका सामान्य जनजीवन पर कुछ विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है.

अभी तक जो खबर मिली है उसके मुताबिक ऑटो रिक्शा, कैब, सार्वजनिक परिवहन तथा मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. इसके साथ-साथ होटल और दुकानें भी खुली हैं.

शहर के टाउन हॉल के निकट प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए कन्नड़ संगठनों के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

कई जिलों से प्रदर्शनों की खबरें हैं.

कन्नड़ समूहों के वतल नागराज की अगुवाई वाले संगठन की सरकार के फैसले के खिलाफ शाम तक टाउन हॉल से लेकर फ्रीडम पार्क तक रैली निकालने की योजना है.

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

हालांकि, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बेलगावी में हैं.

येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कन्नड़ समर्थक समूहों से बंद नहीं करने की अपील थी और कहा था कि कन्नडिगा लोग उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं.

कन्नड़ समूहों ने मराठा विकास निगम स्थापित करने के फैसले को वापस लेने के लिए सरकार को 30 नवंबर तक का वक्त दिया है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details