बेलागावी:कर्नाटक के बेलागावी जिले के नेगिनहाल गांव में गुरु मादिवलेश्वर मठ के महंत बसवसिद्धलिंगा स्वामीजी का शव (Karnataka Seer Found Dead) मिला है और पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. बसवसिद्धलिंगा स्वामीजी (Sri Basava Siddalinga Swami Suicide) का शव सोमवार सुबह मठ के परिसर में स्थित उनके कमरे से मिला, जब उनका एक सहायक महंत को ढूंढता हुआ वहां गया. सहायक ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह बाहर नहीं निकले और न ही कोई जवाब दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वामीजी ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है उन्होंने आत्महत्या की, लेकिन जांच के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि स्वामीजी ने रात को सोने से पहले मठ में अपने शिष्यों और सहायकों से सामान्य रूप से बात की थी. सूत्रों के अनुसार, कथित रूप से मठ के द्वारा लिखा गया एक नोट सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. अपनी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं. किसी से भी इस बारे में पूछताछ न की जाए.