बेंगलुरु (कर्नाटक): बेंगलुरु के कोरमंगला में शनिवार देर रात एक घर में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. ठेकेदार गोपाल रेड्डी के घर में एक सुरक्षा गार्ड और घरेलू नौकर की मौत हो गई. बदमाशों ने दोनों की हत्या कर दी और सोने के जेवर व नकदी लेकर भाग गए. घटना ठेकेदार गोपाल रेड्डी के घर पर हुई. दावणगेरे के करियप्पा नाम के एक घरेलू नौकर की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी और दिल बहादुर का शव घर के पिछवाड़े में पाया गया था, जो सुरक्षा गार्ड था.
कर्नाटक: बेंगलुरु में सेक्योरिटी गार्ड और नौकर की हत्या, कैश व जेवरात लूटे - Karnataka
कर्नाटक की सिलिकॉन सिटी कहे जाने वाले शहर बेंगलुरु में एक डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. यहां लुटेरों ने एक घर में तैनात सुरक्षा गार्ड और नौकर की हत्या कर दी और कैश व जेवरात लेकर फरार हो गए.
पढ़ें:मुंबई में बैन होने के बाद गोवा में धड़ल्ले से चल रहे डांस बार, सरकार से कार्रवाई की मांग
गोपालारेड्डी परिवार अपने एक रिश्तेदार की शादी में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर गया था. देर रात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर सिक्योरिटी गार्ड दिल बहादुर और करियप्पा की हत्या कर दी और घर से पांच लाख कैश और 100 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. दक्षिण पूर्व डिवीजन के डीसीपी सीके बाबा ने कहा कि कोरमंगला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.