बेंगलुरु :कर्नाटक सरकार ने 25 अक्टूबर से स्कूल खाेलने का फैसला किया है. इसके तहत स्कूलाें में 1 से 5 तक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
छात्रों को कक्षाओं में उपस्थिति के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य है. ऑफलाइन कक्षाओं के तहत प्रत्येक कक्षा में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही अनुमति दी जाएगी.
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि, मंत्री ने कहा कि एलकेजी (लोअर किंडरगार्टन) और यूकेजी (अपर किंडरगार्टन) के बच्चों के लिए स्कूल फिर से खोलने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
इन नियमाें का करना हाेगा पालन
इन प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होंगे.
शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं ली जाएंगी और कक्षाओं को दैनिक आधार पर सैनिटाइज किया जाएगा.