दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में छह तीर्थयात्रियों की मौत, 16 घायल - सड़क दुर्घटना तीर्थयात्रियों मौत

कर्नाटक में दर्दनाक हादसे में कम से कम छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. वहीं, 16 यात्री घायल हो गए. ये हादसा बेलगावी जिले में तब हुआ जब तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक गाड़ी चिंचनूर गांव के पास पेड़ से टकरा गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 5, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 6:27 PM IST

बेलगावी : कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Karnatak Road Accident) हुआ है. गुरुवार तड़के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिसमें तीन महिलाओं समेत कम से कम छह तीर्थयात्रियों की मौत (pilgrims killed in accident) हो गई. वहीं, 16 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. ये हादसा जिले के रामदुर्ग तालुक काटाकोला थानांतर्गत चिंचनूर गांव के पास हुआ है. पुलिस ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छठे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतकों की पहचान कर ली गई है. हादसे में मरने वालों में हनुमव्वा मेगादी (25), दीपा (31), सविता (12), सुप्रीता (11), इंदिराव्वा (24) और मारुति (42) शामिल हैं. मृतक हुलंडा गांव से प्रसिद्ध सौंदत्ती यल्लम्मा मंदिर की ओर जा रहे थे. यह घटना तब हुई जब चालक के नियंत्रण खो देने के बाद एक मोड़ पर बरगद के पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो पलट गई.

पुलिस ने कहा कि तीर्थयात्री मंदिर की ओर जा रहे थे. बीच रास्ते में वे बोलेरो पर बैठ गए. उनके बोलेरो में सवार होने के कुछ ही मिनटों बाद हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही और एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ. बोलेरो मालवाहक वाहन में 23 यात्री सवार थे. इस घटना में लगभग 16 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव पाटिल मौके पर पहुंचे.

जल संसाधन मंत्री और जिला प्रभारी गोविंदा काराजोल ने पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की की कामना की. कटकोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jan 5, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details