विजयपुरा : कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक लॉरी की चपेट में आकर चार युवकों की मौत (Karnataka Road Accident) हो गई. हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृत युवकों का नाम शिवानंद चौधरी (25), सुनील खानापुरा (26), एरन्ना कोलार (26) और प्रवीण पाटिल (30) है. चारों युवक विजयपुरा के वज्रहनुमना नगर निवासी हैं. ये हादसा मंगलवार की रात को हुआ, जब चारों युवक नेशनल हाईवे-50 (Accident In NH- 50) पर एक डिवाइडर पर बैठे हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, चारों दोस्त मंगलवार की रात करीब 10 बजे डिनर करने के लिए बाहर निकले थे. खाना खाने के बाद चारों युवक नेशनल हाईवे-50 पर एक टोलगेट के पास अपनी-अपनी बाइक खड़ी कर डिवाइडर पर बैठे हुए थे. इतने में तेज गति से एक लॉरी आई और चारों युवकों को कुचलते हुए निकल गई. वहीं बाइक भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं है. स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाया और युवकों को अस्पताल भेजा, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद लॉरी का चालक फरार है.