चामराजनगर : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चामराजनगर से कांग्रेस उम्मीदवार एआर कृष्णमूर्ति (AR Krishnamurthy) ने भाजपा के मौजूदा विधायक एन महेश को 59 हजार 519 मतों के अंतर से हरा दिया. बता दें कि 2004 में संथेमरनहल्ली निर्वाचन क्षेत्र से ध्रुवनारायण ने कृष्णमूर्ति को महज एक वोट के हरा दिया था. लेकिन इस बार के चुनाव में मतदाताओं ने उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाई है.
जिले में बड़े वोटों के अंतर से हारने वालों की सूची में विधायक महेश का नाम शामिल हो गया है. बताया जाता है कि एआर कृष्णमूर्ति के लिए सहानुभूति, बसपा का समर्थन के अलावा कांग्रेस में कई लोगों के शामिल होने ने उनकी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया और व्यापक सत्ता-विरोधी माहौल ने उनके पक्ष में मतदान किया. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर से इस्तीफा देकर जेडीएस से मैदान में उतरे बी पुट्टास्वामी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को कोई चुनौती नहीं दी. उन्हें 3925 मत हासिल कर संतोष करना पड़ा.