बेंगलुरु :कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके अलावा संक्रमण के 30,309 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22,72,374 हो गई. 525 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 22,838 हो गई है.
राज्य में सोमवार को संक्रमण के कारण 476 लोगों की मौत हुई थी.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने ट्वीट किया, 'कर्नाटक में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग संक्रमण से उबरे हैं. राज्य में आज संक्रमण के 30,309 नए मामले सामने आए और ठीक हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही. 8,676 नए मामले बेंगलुरु में सामने आए, जबकि 31,795 लोग संक्रमण से उबरे.'