बेंगलुरु : अधिकारियों पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करते हुए लोकायुक्त ने गुरुवार को पूरे कर्नाटक में 48 स्थानों पर छापेमारी की. सुबह से ही बीदर, धारवाड़, कोडागु, रायचूर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग समेत 48 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
दावणगेरे में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के एक पूर्व इंजीनियर, बीदर में एक कांस्टेबल और कोडागु में एक उप जिला अधिकारी उन लोगों में शामिल हैं, जिन पर लोकायुक्त ने छापा मारा है. लोकायुक्त अधिकारियों ने मडिकेरी जिले में एक जिला अधिकारी के यहां भी छापा मारा है. मैसूर शहर और जिले के विभिन्न हिस्सों में तलाशी जारी है. जानकारी के मुताबिक, हरंगी जलाशय अधीक्षक अभियंता के आवास पर भी लोकायुक्त की छापेमारी जारी है.
कोडागु में लोकायुक्त ने प्रियापट्टन में एक जिला कलेक्टर के आवास की तलाशी ली है. महादेवपुरा डिविजन के एक राजस्व निरीक्षक के बेंगलुरु के बनशंकरी स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है. धारवाड़ में बेलगाम निगम सहायक आयुक्त के आवास पर तलाशी ली जा रही है. अधिकारी उनके आवास पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. लोकायुक्त इन अधिकारियों पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे हैं. इन अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है. छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.