बेंगलुरु : कर्नाटक में आपराधिक जांच विभाग (CID) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा घोटाले (psi recruitment scam) की जांच तेज कर दी है. सीआईडी की टीम ने बीते दिनों कलबुर्गी जिले में कर्नाटक में भाजपा की महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष दिव्या हागरागी के घर छापेमारी की. लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं थीं. सीआईडी ने उनके पति राजेश हागरागी को हिरासत में ले लिया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इससे पहले सीआईडी ने दिव्या हागरागी के सेंटर पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी वीरेश को गिरफ्तार किया था. उसने परीक्षा पास करने के लिए कथित तौर पर 36 लाख रुपये का भुगतान किया था. बता दें, वीरेश ने पीएसआई भर्ती परीक्षा में 100 अंक हासिल किए थे और उसकी सातवीं रैंक आई थी. लेकिन वीरेश ने कथित तौर पर केवल 21 अंकों के प्रश्नों का उत्तर लिखा था.
पूर्व भाजपा नेता दिव्या द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति संस्थान में पीएसआई भर्ती परीक्षा के दौरान अनियमितता के आरोप लगे थे. कुछ उम्मीदवारों के जाली अंक बनाए गए. सीआईडी टीम ने नौ अप्रैल को मामला दर्ज किया था. बता दें, पीएसआई (पुलिस सब इंस्पेक्टर) के 545 पदों पर भर्ती की परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में हुई थी और इसमें करीब 52,000 छात्र शामिल हुए थे.