कलबुर्गी: कर्नाटक पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का एक दिलचस्प पहलू सामने आया है. अफजलपुरा विधायक के गार्ड (बंदूकधारी) हयाला देसाई को सीआईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. वह फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' स्टाइल में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में उन्होंने एमबीबीएस परीक्षा पास करने के लिए ब्लू टूथ डिवाइस का इस्तेमाल किया था. सीआईडी (CID) की जांच में खुलासा हुआ है कि हया देसाई ने भी नकल के लिए यही रास्ता चुना था. सीआईडी अधिकारियों को यह जानकारी एक गिरोह की तलाश करने के दौरान मिली. सीआईडी अधिकारियों की एक टीम ने इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया. अफजलपुर से कैंडिडेट वीरेशा और उनके सहायक शरणबसप्पा को गिरफ्तार कर लिया है.