दावणगेरे (कर्नाटक) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कर्नाटक के लोगों से आम आदमी पार्टी (आप) को पांच साल के लिए भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का मौका देने की अपील की.
केजरीवाल ने राज्य के लोगों के लिए मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने का भी वादा किया. कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि पार्टी में भ्रष्टाचार के लिए बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और पार्टी शासित पंजाब में एक मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में 40 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है.
इस संदर्भ में उन्होंने चन्नागिरि से भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के पुत्र प्रशांत कुमार एमवी से 8.23 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी की बरामदगी का उल्लेख किया.
उन्होंने कहा, 'हाल ही में, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक आए और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देने की अपील की, ताकि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार स्थापित हो सके. फिर, किसी ने उन्हें याद दिलाया कि राज्य में पहले से ही भाजपा सरकार है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप पिछले चार साल में भ्रष्टाचार को खत्म क्यों नहीं कर पाए.'
उन्होंने कहा कि अमित शाह के दिल्ली लौटने के अगले ही दिन भाजपा के एक विधायक के बेटे को करोड़ों की बिना हिसाब की नकदी के साथ पकड़ा गया. आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'दावणगेरे से ताल्लुक रखने वाले विधायक और उनके बेटे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसके बजाय, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया.'