बेंगलुरु : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार को आज 61वां जन्मदिन है. उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के दावेदार डीके शिवकुमार को बधाई देने के लिए कई कांग्रेस समर्थकों ने केक के साथ घंटों इंतजार किया. लेकिन जैसे ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए बेंगलुरु के शागरी-ला होटल में जाने के लिए शिवकुमार निकले, उन्हें समर्थकों ने घेर लिया और फूलों की माला पहनाकर बर्थडे विश किया.
यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान केपीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार से दिल्ली दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अभी तय नहीं किया है कि दिल्ली जाना है या नहीं." शिवकुमार ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले पर उन्होंने कहा, "हमने वन-लाइन रिजॉल्यूशन पारित किया है. हम इसे पार्टी आलाकमान पर छोड़ देंगे. मैंने दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया है. मुझे जो काम करना था, मैंने कर दिया है." इस मौके पर शिवकुमार से पार्टी महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने मिलकर जन्मदिन की बधाई दी.
दक्षिणी राज्य में कांग्रेस की प्रभावशाली जीत के बाद अब जनता की नजर राज्य के सीएम पद पर है, जिसके दावेदार केपीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया हैं. कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार देर रात कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ज्यादा समय नहीं लेंगे और जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे.