नई दिल्ली:कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक संशय बरकरार है. मंगलवार को इस सिलसिले में कई दौर की बातचीत हुई. शीर्ष नेतृत्व पार्टी नेताओं के साथ मंथन कर इस मसले का हल निकालने का प्रयास किया लेकिन राज्य के सीएम कौन बनेंगे इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी. बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व सीएम पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिले. इसके बाद वह कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से भी मिले. खबर है कि कर्नाटक के दोनों दिग्गज नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिलेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आगे हैं. दोनों नेता आलाकमान को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. इस बीच खबर आई कि दोनों नेताओं को बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद पर बैठने का मौका दिया जाएगा लेकिन किसी भी तरह की सहमति पर बात नहीं बन सकी है. फिलहाल सबकी नजर आज की बैठक पर है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बुधवार को किसी एक नेता के नाम पर सहमति बन जाएगी.