दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Politics : बीजेपी नेताओं ने लोगों से बिजली बिल नहीं देने, महिला को बसों में मुफ्त यात्रा करने की अपील की - बीजेपी नेताओं ने लोगों से बिजली बिल नहीं देने

कांग्रेस पार्टी ने आश्वासन दिया था कि बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इन योजनाओं को लागू किया जाएगा. इसमें हो रही देरी को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस पर हमलावर हैं. बता दें कि पार्टी ने विधानसभा की 224 सीटों में से 135 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत दर्ज किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 8:58 AM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक में विपक्षी भाजपा और जनता दल (एस) ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार पर पांच गारंटियों को पूरा करने में कथित रूप से टालमटोल करने वाले रवैये के लिए तीखा हमला किया, जिसका उसने हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनावों से पहले वादा किया था. पूर्व सीएम बोम्मई ने सरकारी बसों से यात्रा करने वाली महिलाओं से अपील की कि वे एक रुपये का भुगतान न करें क्योंकि कांग्रेस ने मुफ्त बस पास का वादा किया है.

उनके अनुसार, पूरे कर्नाटक में महिलाओं को मुफ्त बस की सवारी से राज्य के खजाने पर 24,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कर्नाटक में विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) ने पांच गारंटी को पूरा करने में कांग्रेस सरकार के कथित तौर पर देरी करने को लेकर शुक्रवार को उसपर करारा प्रहार किया. हाल के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से 'पांच गारंटी' का वादा किया था.

पढ़ें : कर्नाटक में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, 24 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में सभी परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृहज्योति) देने, हर परिवार की महिला मुखिया को प्रतिमाह 2000 रुपये की सहायता (गृहलक्ष्मी) देने, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के हर सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल (अन्नभाग्य) देने, दो साल के लिए बेरोजगार स्नातक युवाओं को प्रतिमाह 3000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमाधारक युवाओं को 1500रुपये (18 से 25 साल के उम्रवालों को) 'युवानिधि' योजना के तहत देने तथा सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा किया था.

कांग्रेस ने आश्वासन दिया था कि बहुमत के साथ सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही इन योजनाओं को लागू किया जाएगा. पार्टी ने विधानसभा की 224 में 135 सीट जीतकर शानदार बहुमत हासिल किया. शपथ ग्रहण के शीघ्र बाद मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मीडिया से कहा था कि मंत्रिमंडल ने सैद्धांतिक रूप से इन गारंटी को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा था कि हम विवरण हासिल करेंगे और चर्चा करेंगे... वित्तीय प्रभाव पर गौर किया जाएगा और तब हम निश्चित ही ऐसा करेंगे. जो भी वित्तीय प्रभाव हो, हम इन पांच गारंटी को अगली मंत्रिमंडल बैठक के बाद पूरा करेंगे.

पढ़ें : कर्नाटक में दूसरे धर्म की महिला के साथ घूमने पर युवक की पिटाई

जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मतदाताओं को गुमराह कर सत्ता में आयी. उन्होंने चुपचाप नहीं बैठने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि मैं उन परिवारों से आह्वान कर रहा हूं, जो 200 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं. यदि आपका बिजली उपभोग 200 यूनिट के पार जाता है ,तो आप भुगतान करें , मैं आपको ऐसा करने से नहीं रोकूंगा. उन्होंने इसका (200 यूनिट मुफ्त बिजली) का वादा किया था. पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने सरकारी बसों में यात्रा कर रही महिलाओं से एक भी रुपया किराया नहीं देने की भी अपील की और कहा कि कांग्रेस ने मुफ्त बस पास का वादा किया है.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं को मुफ्त बसयात्रा की सुविधा देने से सरकारी खजाने पर 24000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि क्यों आपने इन गारंटी योजनाओं की घोषणा करते हुए स्थिति के बारे में नहीं बताया. उस समय आपने बस मुफ्त और गारंटी का शोर मचाया. अब आप दिशानिर्देश की बात कर रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता आर अशोक ने कहा कि सिद्धरमैया, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपनी चुनावी रैलियों के दौरान एक-एक गारंटी की घोषणा की.

पढ़ें : पूर्व सीएम बोम्मई ने कांग्रेस को दी चुनौती, 'दम है तो आरएसएस और बजरंग दल पर रोक लगाओ'

पूर्व उपमुख्यमंत्री अशोक ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार गठन के 24 घंटे के अंदर पहली मंत्रिमंडल बैठक में इन गारंटी को लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के 240 घंटे से अधिक वक्त बीत गये हैं, लेकिन कांग्रेस नेता अब भी नफा-नुकसान की बात कर रहे हैं.

बीजेपी नेता आर अशोक ने जनता से अपील की है कि महिलाओं को बस का टिकट नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को बिना किसी शर्त के अपने वादों को पूरा करना चाहिए. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने विपक्ष के रूप में काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम कोई संवैधानिक पद नहीं है. लेकिन इस सरकार में डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री पर भारी पड़ रहा है.

पढ़ें : मंत्री मुनियप्पा ने कहा- कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार शनिवार को होगा, देर शाम मंत्री बनने वाले विधायकों की सूची जारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details