दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में पहली बार 'सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर' की होगी नियुक्ति - Karnataka State Police

देश में पहली बार, कर्नाटक पुलिस में 'सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर' की नियुक्ति होने जा रही है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 206 सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये अधिकारी अपराध स्थलों से वैज्ञानिक और फॉरेंसिक साक्ष्यों से इकट्ठा करेंगे, जिससे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो सकेगी.

सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर
सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर

By

Published : Jul 13, 2021, 10:24 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने अपने विभाग में एक खास पद का सृजन किया है. देश में पहली बार ऐसा होगा कि कर्नाटक राज्य पुलिस में सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स (Scene of Crime Officers) नियुक्त किए जाएंगे. ये ऑफिसर्स (SoC) अपराध के दृश्यों से महत्वपूर्ण और सूक्ष्म साक्ष्य इकट्ठा करेंगे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) ने मंगलवार को सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स की नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. राज्य सरकार ने सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स के 206 पद स्वीकृत किए हैं.

पुलिस विभाग इसके जरिए ऐसे अधिकारियों को तैयार करेगा, जो अपराध स्थल पर साक्ष्य की पहचान, संग्रह और संरक्षण में विशेषज्ञ होंगे. एसओसी अधिकारी प्रशिक्षित जांचकर्ता होंगे और इन्हें फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें अपराध स्थल पर पहचान करना, रिकॉर्ड करना और साक्ष्य एकत्र करना भी शामिल है.

ट्रेनिंग के बाद इन अधिकारियों का प्राथमिक उद्देश्य अपराध स्थलों का दौरा करना, वैज्ञानिक और फॉरेंसिक साक्ष्यों की रक्षा करना और उन्हें इकट्ठा करना होगा. साक्ष्य एकत्र करने के बाद उन्हें एफएसएल को भेजा जाएगा. इससे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो सकेगी. कई विकसित देशों में इस तरह की व्यवस्था पहले से ही मौजूद है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की महिला का हृदय सफलतापूर्वक आंध्र प्रदेश की महिला को प्रत्यारोपित किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details