बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधीन बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने गुरुवार को शहर में रहने वाले विदेशी नागरिकों की संलिप्तता वाले ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. सीसीबी अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में रह रहे विदेशियों के घरों पर छापेमारी की. इस दौरान 38 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
बेंगलुरु सीसीबी के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि सात विदेशी नागरिक अधिक समय तक रुके हुए पाए गए और दो को गांजे की खेप के साथ पकड़ा गया. एक नाइजीरियाई नागरिक से कम से कम 90 परमानंद की गोलियां जब्त की गईं. 38 विदेशी नागरिक वैध दस्तावेजों के बिना पाए गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पाटिल ने कहा कि छह एसीपी, 20 इंस्पेक्टर और 100 पुलिस अधिकारियों की टीमों ने उन घरों पर छापेमारी की, जहां विदेशी नागरिक रुके हुए थे और बिना दस्तावेजों के रह रहे हैं.