बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने शनिवार देर रात चिक्कबल्लापुर जिले के थम्मनायकनहल्ली में स्थित एक निजी रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी में छापा मारा और 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में 12 युवक और दो युवतियां शामिल थीं.
तमिलनाडु सीमा से सटी मुथ्यालामाडु घाटी के पास एक निजी रिसॉर्ट में यह रेव पार्टी चल रही थी. कहा जा रहा है कि वीकेंड पर मौज-मस्ती के लिए रिसॉर्ट में जमा हुए युवक-युवतियों ने गांजा व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया.