दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के फोन से वसूली कॉल', मामला दर्ज

कर्नाटक पुलिस ने एक वसूली कॉल को लेकर मामला दर्ज किया है. खास बात ये है कि यह कॉल भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य के फोन से की गई है.

BJP MP Tejasvi Surya (File Photo)
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 6, 2023, 6:39 PM IST

बेंगलुरु : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वह दक्षिण बेंगलुरु से सांसद हैं. आरोप है कि उनके मोबाइल फोन से फिरौती मांगी गई है. बेंगलुरु पुलिस ने यह जानकारी दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर बेंगलुरु के साउथ सीईएन साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. पुलिस के अनुसार, बदमाश ने तेजस्वी सूर्या के मोबाइल फोन से गुजरात भाजयुमो अध्यक्ष प्रशांत कोराट को पैसे और डायमंड की उगाही के लिए फोन किया गया था.

पुलिस में ये शिकायत सांसद के निजी सचिव बानू प्रकाश ने दर्ज कराई है. प्रकाश ने शिकायत में कहा कि तेजस्वी के व्यस्त रहने पर सांसद का फोन उनके ही पास रहता है. सांसद के पास आने वाली कॉल्स का वो ही जवाब देते हैं.

उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया है कि किसी ने मोबाइल फोन को चुरा लिया था और इसी दौरान गुजरात भाजयुमो अध्यक्ष को पैसों की उगाही के लिए फोन किया गया था और उसके बाद फोन को उसी स्थान पर रख दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कॉल एक जुलाई को गुजरात भाजयुमो अध्यक्ष प्रशांत कोराट को की गई थी और उन्होंने सूर्या को कॉल करके इसकी जानकारी दी, जिससे मामला सामने आया। साइबर विंग पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :BJP Leader Opened Emergency Gate of Indigo Plane : तमिलनाडु के मंत्री का दावा, 'भाजपा नेता ने बोर्डिंग के दौरान खोला विमान का गेट'

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details