बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने मुथूट फाइनेंस कंपनी की एक शाखा में लूट कर रहे लुटेरों को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने लुटेरों के पास से चार करोड़ रुपये के आभूषण भी बरामद किये हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअलस, 21 अगस्त की रात को एक नेपाली गैंग ने शटर तोड़कर मुथूट फाइनेंस कंपनी की एक शाखा में घुस गये, जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक सुरक्षा गार्ड और एक अन्य आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.