हावेरी (कर्नाटक) : कर्नाटक के हावेरी जिले के एक सिनेमाघर में 19 अप्रैल को केजीएफ-2 मूवी के शो के दौरान एक शख्स को गोली मार दी थी. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पिस्टल और गोली मुहैया कराने वाले तीन आरोपियों को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गोली मारने वाले आरोपी को पहले ही पकड़ चुकी है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अवैध पिस्टल और गोलियां सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी दी थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद समद आलम, मोहम्मद आसिफ और शाहिद चांद के रूप में हुई है. ये सभी बिहार के मुंगेर जिले के मिर्जापुर बरदा गांव के रहने वाले हैं.
गोलीबारी की घटना 19 अप्रैल को शिगगांव शहर के हावेरी के राजश्री थिएटर में हुई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी मंजूनाथ उर्फ संतोष उर्फ मल्लिक पाटिल को 20 मई को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी आरोपी मंजूनाथ उर्फ संतोष ने मामूली विवाद में केजीएफ चैप्टर 2 देखते समय गोली चला दी थी, जिसमें मुगली गांव निवासी 27 वर्षीय वसंत कुमार शिवपुरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी ने उसे पिस्टल से तीन गोलियां मारी थीं, जिनमें से एक गोली उसके पेट और दो गोलियां जांघ में लगी थीं.