दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

थिएटर में शूटआउट का मामला, बिहार में कर्नाटक पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार सप्लाई करने वाले 3 आरोपी - Karnataka police

कर्नाटक पुलिस ने हावेरी जिले के एक सिनेमाघर में 19 अप्रैल को केजीएफ-2 मूवी के शो के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में बिहार से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने गोली चलाने वाले को अवैध पिस्टल और गोलियां सप्लाई की थी.

Karnataka police arrested 3 accused from Bihar
Karnataka police arrested 3 accused from Bihar

By

Published : May 31, 2022, 3:35 PM IST

हावेरी (कर्नाटक) : कर्नाटक के हावेरी जिले के एक सिनेमाघर में 19 अप्रैल को केजीएफ-2 मूवी के शो के दौरान एक शख्स को गोली मार दी थी. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पिस्टल और गोली मुहैया कराने वाले तीन आरोपियों को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गोली मारने वाले आरोपी को पहले ही पकड़ चुकी है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अवैध पिस्टल और गोलियां सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी दी थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद समद आलम, मोहम्मद आसिफ और शाहिद चांद के रूप में हुई है. ये सभी बिहार के मुंगेर जिले के मिर्जापुर बरदा गांव के रहने वाले हैं.

कर्नाटक पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले का फोटो भी जारी किया है, जहां आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई.

गोलीबारी की घटना 19 अप्रैल को शिगगांव शहर के हावेरी के राजश्री थिएटर में हुई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी मंजूनाथ उर्फ संतोष उर्फ मल्लिक पाटिल को 20 मई को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी आरोपी मंजूनाथ उर्फ संतोष ने मामूली विवाद में केजीएफ चैप्टर 2 देखते समय गोली चला दी थी, जिसमें मुगली गांव निवासी 27 वर्षीय वसंत कुमार शिवपुरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी ने उसे पिस्टल से तीन गोलियां मारी थीं, जिनमें से एक गोली उसके पेट और दो गोलियां जांघ में लगी थीं.

वसंत कुमार अपने चार दोस्तों के साथ फिल्म देखने आया था. शो के दौरान आरोपी मंजूनाथ उर्फ संतोष ने वसंत की सीट पर पैर रखा था. जब वसंत ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपी मंजूनाथ उससे झगड़ने लगा. बात-बात पर कहासुनी तेज हो गई और अपने दोस्तों के साथ आए संतोष उर्फ मंजूनाथ ने पिस्टल निकालकर वसंत पर गोली चला दी. इसके बाद दर्शक डर से थिएटर से बाहर भाग गए थे. पुलिस महानिदेशक और आईजीपी प्रवीण सूद ने सभी दोषियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

पढ़ें : सिद्धू हत्याकांड में 7 संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details