बेलगावी : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीते रविवार को किए एक विवादास्पद ट्वीट पर कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है. ठाकरे के ट्वीट की निंदा करते हुए बेलगावी शहर के चेनम्मा सर्किल में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ.
बता दें, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते रविवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हमारी सरकार कर्नाटक के उन इलाकों को अपने राज्य में शामिल करने लिए प्रतिबद्ध है, जहां मराठी लोग रहते हैं. उन्होंने आगे लिखा, बेलगाम व अन्य कुछ सीमावर्ती विवाद में शहीद होने वाले लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जब कर्नाटक के कब्जे वाले मराठी भाषी व सांस्कृतिक इलाका महाराष्ट्र में शामिल होगा.
ने महाराष्ट्र सीएम ठाकरे के ट्वीट का किया विरोध पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस ले फैसला, बुधवार तक टली सुनवाई
बेलगाम के कन्नड़ नेता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही सीमा रेखा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर कर दिया है. ऐसे में कोई भी बयान अदालत की अवमानना है. अगर सीएम ठाकरे कोर्ट में मामले को लेकर चिंतित नहीं हैं, तो उन्हें कोर्ट के बाहर अपनी लड़ाई शुरू करनी चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऐसा विवादित बयान दे रहे हैं, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री या फिर राज्य का कोई भी नेता इस पर उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है. सीमा का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. ऐसे मामलों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया, ये काफी निंदनीय है.