दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोलीं, राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे : राहुल - karnataka new cm oath ceremony

बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में आज सिद्धारमैया ने सीएम पद और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, "कांग्रेस के पास सच्चाई थी, गरीब लोग हमारे साथ थे. लेकिन कर्नाटक के लोगों ने हमें चुना, भाजपा के पैसे और ताकत को हरा दिया."

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 2:24 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए शनिवार को कहा कि कर्नाटक की जनता ने 'भाजपा की नफरत और धनबल' को हरा दिया है. साथ ही पार्टी द्वारा किए गए पांच गारंटियों को भी पूरा करना सुनिश्चित किया है. राज्य में नई कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्दारमैया और डी.के. शिवकुमार ने कैबिनेट के अन्य सदस्यों के साथ क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यहां कांटीरवा स्टेडियम में चल रहे कार्यक्रम में राहुल ने पार्टी को सत्ता में लाने में मदद करने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "आपने कांग्रेस का पूरा समर्थन किया. कांग्रेस की जीत के बाद बहुत कुछ लिखा गया कि यह चुनाव कैसे जीता, अलग-अलग विश्लेषण किए गए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जीत गई, क्योंकि हम गरीबों, दलितों और आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे."

पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल ने कहा, "हमारे पास सच्चाई थी, गरीब लोग हमारे साथ थे. भाजपा के पास पैसा, ताकत और सब कुछ था, लेकिन कर्नाटक के लोगों ने इसे हरा दिया. उन्होंने (लोगों ने) भाजपा के भ्रष्टाचार को भी हराया. उन्होंने नफरत को भी हराया. हमने नफरत को मिटा दिया और प्यार लाया. राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान के अपने संदेश का उल्लेख करते हुए कहा, "नफरत के बाजार में हमने प्यार की कई दुकानें खोल दी हैं. नफरत को मिटाया, मोहब्बत जीती." राहुल गांधी ने लोगों को पार्टी द्वारा घोषित पांच गारंटियों को पूरा करने के लिए भी सुनिश्चित किया. विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 66 पर सिमट गई और जेडी-एस केवल 19 जीतने में सफल रही.

पांच गारंटियों को दिलाया याद : राहुल गांधी का यह भी कहना था कि कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस की ओर से दी गई पांचों 'गारंटी' कानून का रूप ले लेगी. उन्होंने कांग्रेस की ओर से दी गई पांच गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा, "हमने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते, जो कहते हैं वह हम कर दिखाते हैं. एक दो घंटे में सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. ये वादे कानून बन जाएंगे." राहुल गांधी ने कहा, "हम आपको साफ-सुथरी और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार देंगे...यह कर्नाटक की जनता की सरकार है और यह दिल से आपके लिए काम करेगी."

पढ़ें :कर्नाटक में नई सरकार का गठन, सिद्धारमैया ने सीएम और शिवकुमार ने डिप्टी सीएम की ली शपथ

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. सिद्धरमैया के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने भी शपथ ली, जो राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एम बी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियंक खरगे, वरिष्ठ नेता के एच मुनियप्पा, के जे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली.

कार्यक्रम में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम याचुरी, सीपीआई महासचिव डी. राजा, एनसीपी के दिग्गज नेता शरद पवार शामिल हैं. तमिल सुपरस्टार कमल हासन, कन्नड़ सुपर स्टार शिवराज कुमार, लोकप्रिय अभिनेता दुनिया विजय, अभिनेत्री से नेता बनीं राम्या, अभिनेत्री निश्विका नायडू, वरिष्ठ अभिनेत्री से नेता बनीं उमाश्री और फिल्म निर्देशक, निर्माता वी. राजेंद्र सिंह बाबू भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

(एजेंसी-इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details