दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News: मां की मौत से अनजान 11 साल के बच्चे ने उसके शव के साथ बिताए दो दिन, रात में सोते हुए हुई थी मौत - कर्नाटक की न्यूज

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक मार्मिक मामला सामने आया है, जहां एक 11 साल के बच्चे ने अपनी मां के शव के साथ दो दिन बिताए, क्योंकि वह इस बात से अनजान था कि उसकी मां की मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Child spent two days with mother's dead body
मां के शव के साथ बच्चे ने बिताए दो दिन

By

Published : Mar 2, 2023, 5:45 PM IST

बेंगलुरु: कहते हैं एक बच्चे के लिए उसकी पूरी दुनिया उसकी मां ही होती है. जब वह अपनी मां के गर्भ में होता है तो पूरी दुनिया को अपनी मां के जरिए ही महसूस करता है. वहीं दुनिया में आने के बाद उसे सब कुछ अपनी मां से ही सीखने को मिलता है. एक बच्चे के लिए उसकी मां ही सब कुछ होती है, लेकिन तब क्या हो, जब जिंदगी में हर रोज आने वाली जद्दोजहद से लड़ने के लिए एक मां अपने बच्चे को हमेशा के लिए इस क्रूर दुनिया में छोड़कर चली जाए.

एक ऐसा ही मामला कर्नाटक के बेंगलुरु में सामने आया, जहां एक 11 साल के बच्चे की मां की मौत हो गई. उस बच्चे को यह तक नहीं पता था कि उसकी मां उसे छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई है. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में रहने वाली 40 वर्षीय अन्नम्मा नाम की महिला की सोते समय ही मौत हो गई. लेकिन इस बात से अनजान उसका बेटा, जो नहीं जानता था कि उसकी मां की मौत हो चुकी है, वह उसके साथ चिपका रहा.

पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा मां की मौत के बाद भी रोज की तरह ही दो दिनों तक उसके शव के पास खेलता रहा. पुलिस ने बताया कि महिला अनम्मा बेंगलुरु के गंगानगर में रहती थी और मजदूरी कर अपना गुजारा करती थी. 25 फरवरी को उसकी घर पर मौत ही हो गई. बच्चे को अपनी मां की मौत के बारे में नहीं पता था. इस वजह से उसने दो दिन शव के साथ गुजारे. इसके बात वह पड़ोसी के घर गया और बताया कि उसकी मां ने खाना नहीं बनाया है.

पढ़ें:Death During Badminton Game : बैडमिंटन खेलते हुए हैदराबाद के शख्स की मौत

इसके बाद उसने वहीं खाना खाया और फिर अपने घर आ गया. बाद में वह अपनी मां के शव के पास ही सो गया. लेकिन 28 फरवरी को शव सड़ने लगा और घर में उसकी बदबू फैलने लगी. बच्चे ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. जांच करने पर पता चला कि महिला की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची आरटी नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details