बेंगलुरु: आज के समय में लाखों लोग रोजाना ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, या अपने कीमती सामान को ऑनलाइन माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं. लोगों को यह तरीका सुरक्षित लगता है. लेकिन कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या महंगे सामान को ऑनलाइन माध्यम से भेजना सुरक्षित है?
ताजा मामले में सामने आया है कि डिलीवरी पार्टनर कंपनी डंजो (Dunzo) के दो डिलीवरी बॉय ने 5 आईफोन और एक एप्पल वॉच को उनके पते पर नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें चुरा लिया. इस आरोप के आधार पर सेंट्रल डिवीजन के सीईएन थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में तस्लीम आरिफ नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि अरुण पाटिल और नयन जे नाम के दो डिलीवरी बॉय उनके पते पर 5 आईफोन और एक एप्पल वॉच नहीं पहुंचाया और उन्हें लेकर भाग गए.
शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर उसने बीत 5 मार्च को सुनकल में एक दुकान से 5 आईफोन और एक एप्पल वॉच खरीदी थी और उसने उन्हें विजयनगर में उसकी दुकान के पते पर डिलीवर करने के लिए डंजो डिलीवरी पार्टनर कंपनी को चुना था. कुछ समय बाद नयन नाम के एक व्यक्ति ने उसे फोन कर बताया कि दुकान से अरुण पाटिल नाम के डिलीवरी बॉय को पार्सल सौंप दिया गया है और उसने पार्सल वेस्ट ऑफ कार्ड रोड से रिसीव कर लिया है.
पढ़ें:Hindu family celebrating Urs in Karnataka: कर्नाटक में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हिंदू फैमिली मना रहीं उर्स
फोन पर व्यक्ति ने बताया कि शिकायतकर्ता का पार्सल जल्द ही उसके पास पहुंचा दिया जाएगा. लेकिन दोनों डिलीवरी बॉयज़ ने पार्सल को पते पर डिलीवर नहीं किया. जब तस्लीम देरी की वजह जानने के लिए फोन किया तो दोनों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए थे. फिलहाल तस्लीम की शिकायत पर सेंट्रल डिवीजन के सीईएन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.