Karnataka News: चामराजनगर में संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या - महिला ने की आत्महत्या
कर्नाटक के चामराजनगर जिले में संपत्ति की विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान पति-पत्नी और बेटी के तौर पर हुई है. वहीं एक अन्य मामले में एक महिला ने अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या
By
Published : Jun 23, 2023, 7:04 PM IST
चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर जिले के बेदरपुर गांव में संपत्ति विवाद के कारण एक पति, पत्नी और बेटी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने जानकारी दी है. मृतकों की पहचान महादेवस्वामी (42), सविता (33) और सिंचना (15) के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि डेथ नोट भी लिखा गया है, जिसमें मृतक की बहनों के नाम का जिक्र किया गया है और उन सभी को सजा देने की मांग की गई है.
पुलिस के मुताबिक, महादेवस्वामी मूल रूप से एक किसान थे, जबकि सविता एक दर्जी थीं. उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी कॉलेज में पढ़ती है और अपने दादा के घर पर रहती है. छोटी बेटी सिनचना 9वीं कक्षा में पढ़ रही थी और अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. एक ही परिवार के तीन सदस्यों के आत्महत्या करने से पूरा गांव सदमे में है. बता दें कि घटना चामराजनगर ग्रामीण थाना क्षेत्र की है, जहां जिला एसपी पद्मिनी साहू ने घटनास्थल का दौरा कर मामले जांच की.
उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला ने बेंगलुरु में की आत्महत्या
वहीं एक अन्य मामले में बेंगलुरु के येलहंका न्यूटाउन पुलिस स्टेशन के तहत नागेनाहल्ली के एक अपार्टमेंट में एक महिला ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला लखनऊ की रहने वाली थी, जिसकी पहचान अमृता शर्मा (27) के तौर पर हुई है. महिला ने गुरुवार रात करीब 10 बजे अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के तुरंत बाद ही महिला को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने जानकारी दी कि अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, अमृता की शादी दो साल पहले हुई थी. दोनों पति-पत्नी नगेनहल्ली में श्रीराम सुहाना नामक अपार्टमेंट में रहते थे और एक निजी कंपनी में काम करते थे. हाल ही में अपने पिता को खोने के बाद अमृता उदास रहती थीं. वह पहले भी एक बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है. येलहंका न्यू टाउन पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन लखनऊ से आ रहे हैं.