Watch Video: पीएसआई की सर्विस पिस्टल छीनकर भाग निकला चोर, समझा-बुझाकर किया गिरफ्तार
कर्नाटक के कलबुर्गी में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां एक चोर ने पुलिस के अधिकारी से ही उसकी सर्विस पिस्टल छीन ली और भाग निकला. हालांकि पुलिस ने इस अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
पीएसआई की पिस्टल ले भागा चोर
By
Published : Jul 17, 2023, 9:54 PM IST
|
Updated : Jul 17, 2023, 10:55 PM IST
पीएसआई की पिस्टल ले भागा चोर
कलबुर्गी:कर्नाटक में कलबुर्गी के अफ़ज़लपुर में रविवार शाम एक घटना घटी जब एक कुख्यात अंतरराज्यीय चोर ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार करने जा रहे पीएसआई की लोडेड सर्विस पिस्टल छीन ली. पुलिस ने बताया कि सोमवार को चोर ने पिस्टल को चुरा लिया, इसके बाद पेड़ पर चढ़ गया. हालांकि चोर को समझा-बुझाकर पेड़ से नीचे उतारा गया और गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अफजलपुर तालुक के बल्लुरागी गांव के निवासी खजप्पा गायकवाड़ के तौर पर हुई है. उसके खिलाफ कर्नाटक, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में चोरी के मामले दर्ज हैं. बेंगलुरु, अफजलपुर, कलबुर्गी और अन्य राज्यों सहित विभिन्न स्थानों पर चोरी के 20 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. सीसीबी पुलिस की एक टीम एक मामले में गिरफ्तारी के लिए रविवार को बेंगलुरु से पहुंची थी.
पुलिस के मुताबिक, सीसीबी पुलिस अफजलपुर तालुक के सोना गांव के पास एक कार में बैठे खाजप्पा को गिरफ्तार करने गई थी. उस समय अफजलपुरा पीएसआई भीमाराय बंकली सीसीबी पुलिस में थे. कार की खिड़की बंद करने वाले खजप्पा को पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. तो पीएसआई भीमाराय बंकली ने अपनी सर्विस पिस्टल से शीशा तोड़ने की कोशिश की. तभी खजप्पा ने पीएसआई के हाथ से पिस्टल छीन ली और भाग निकला.
पुलिस टीम द्वारा रविवार रात भर खोजबीन के बाद भी खजप्पा नहीं मिला. वह गोलियों से भरी सर्विस पिस्टल लेकर भाग गया, जिससे चिंता बढ़ गई. इसलिए पुलिस ने सोमवार सुबह से ही तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के अफजलपुर तालुक और दुदानी के हलावडे में भी तलाशी ली. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि बल्लुरागी गांव के बाहरी इलाके में एक पेड़ पर एक चोर बैठा है.