कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी में सरेआम एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. कलबुर्गी सिटी बस स्टैंड पर गुरुवार को बदमाशों ने सरकारी बस चालक का पीछा किया और हथियारों से उसकी हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के बस चालक नागायस्वामी (45) के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से कलबुर्गी जिले के अफजालपुरा तालुक के मदारी गांव के नागायस्वामी के रहने वाली थे.
फिलहाल वह मौजूदा समय में कलबुर्गी के महादेवा नगर में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि नागय्यास्वामी, जो पिछले 20 वर्षों से बस चालक के रूप में काम कर रहे थे, कलबुर्गी डिपो नंबर 3 में सुपर मार्केट से मिनाजगी चलाने वाले बस चालक के रूप में काम कर रहे थे. गुरुवार को भी वह सुबह से दो चक्कर लगाने मिनाजगी गए थे. दोपहर करीब 1-30 बजे वह मिनाजगी से सुपर मार्केट सिटी बस स्टैंड पर ट्रांसपोर्ट बस से आए थे.
यहां पहुंचने के बाद बस स्टॉप पर बस से उतरते समय तीन बदमाशों ने अचानक हथियारों से उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में उनका अंगूठा कट गया, जिसके बाद नागायस्वामी बस स्टैंड की ओर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा किया और हथियारों से उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हत्या करने वाले अपराधियों ने कुछ ही दूरी पर खड़ी एक बस के पास अपने हथियार फेंक दिए और फिर मौके से फरार हो गए.