बेंगलुरु: पिछले कुछ दिनों में टमाटर पूरे देश में लाल हो रखा है. देश के कई कुछ राज्यों में टमाटर की कीमत 130 से 150 रुपये के बीच है. इसी के चलते अब चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु में सामने आया है, जहां तीन व्यक्तियों ने टमाटर से लदे एक पिकअप ट्रक को जबरन कब्जे में ले लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने चालक पर झूठा आरोप लगाया कि उसने उनके वाहन को टक्कर मारी.
बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले हुई, जिसके बाद बेंगलुरु के आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले, चित्रदुर्ग के हिरियुर के एक किसान ने अपने उगाए हुए 250 किलोग्राम से ज्यादा टमाटर एक पिकअप ट्रक पर लादे और कोलार की ओर जा रहा था. आरएमसी के पास, कार में सवार तीन आरोपियों ने वाहन को यह बोल कर रोक लिया कि पिकअप ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी है.