बैंगलोर ग्रामीण: कैबिनेट के गठन को लेकर चर्चा के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस के कई अन्य विधायक भी मंत्री पद की दावेदारी के लिए दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बुधवार को दोपहर 2.55 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए. डिप्टी सीएम के साथ उनके भाई डीके सुरेश ने भी दिल्ली गए हैं.
सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बातचीत करेंगे. कैबिनेट में शामिल होने के इच्छुक लोगों की संख्या ज्यादा नहीं है और दोनों नेता अपने करीबी दोस्तों को कैबिनेट में शामिल करने के बारे में आलाकमान से चर्चा करेंगे. नई सरकार के कैबिनेट गठन की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में कांग्रेस के कई मंत्री पद के दावेदार भी दिल्ली गए हैं. कई विधायक केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं.
विधायक दिनेश गुंडुराव, कृष्णा बायरे गौड़ा, नागेंद्र, विजयानंद कशप्पनवार और कई विधायक दिल्ली की यात्रा पर हैं. साथ ही दिल्ली रवाना होने से पहले विधायक दिनेश गुंडुराव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई सरकार के मंत्रिमंडल में कई मंत्री पद के दावेदार हैं. दो-तीन दिन में कैबिनेट का गठन हो जाएगा. मैं भी दिल्ली जा रहा हूं. उन्होंने राय जाहिर की कि देखते हैं कौन सा हिसाब दिया जाएगा.अब सीएम के कार्यकाल की बात करना बेमानी है.