दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News: कैब ड्राइवर ने की महिला से 22 लाख रुपये और सोने के गहनों की ठगी - महिला से ठगी का मामला

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक कैब ड्राइवर ने एक महिला के साथ 22 लाख रुपये और 750 ग्राम सोने की ठगी की थी. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

cab driver cheated
कैब ड्राइवर ने की ठगी

By

Published : Aug 2, 2023, 4:04 PM IST

बेंगलुरु: एक कैब ड्राइवर ने कैब में सफर कर रही एक महिला की फोन पर बात करते हुए कहा-सुनी हो गई और उसने इसका फायदा उठाकर उससे 22 लाख रुपये और 750 ग्राम सोने के गहने ठग लिए. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह मामला कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में सामने आया है. बेंगलुरु के राममूर्तिनगर पुलिस स्टेशन ने एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया, जिसने दोस्त के भेष में फोन करके एक महिला से 22 लाख रुपये और सोने के गहने ठग लिए.

कुछ दिन बाद महिला को पता चला कि कॉल पर उससे बात करने वाला उसका दोस्त नहीं था. इसके बाद उसने उससे बात करना बंद कर दिया. लेकिन बाद में उसने महिला को उसके दोस्त के बारे में उसके पति को बताने की धमकी देकर 22 लाख रुपये और 750 ग्राम सोना ठग लिया. आरोपी कैब कैब ड्राइवर की पहचान बेंगलुरु के हर्साघट्टा के रहने वाले किरण के तौर पर हुई है. एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला ने पिछले साल दिसंबर में इंदिरानगर से बनासवाड़ी के लिए कैब बुक की थी.

बाद में कैब में जाते समय उसने मोबाइल फोन पर किसी से अपने दोस्त के बारे में बात की. इसी दौरान ड्राइवर ने उसकी बात सुन ली. महिला का यह दोस्त उसके सहपाठी था. पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसी कैब ड्राइवर ने दोस्त के भेष में टेक्स्ट मैसेज भेजकर महिला से संपर्क किया. कैब ड्राइवर ने खुद को महिला के बचपन के दोस्त के रूप में पेश किया और मोबाइल फोन पर बात करता रहा.

इसी दौरान उसने महिला से पूछा कि वह आर्थिक परेशानी में है और उसे पैसों की जरूरत है. महिला ने आरोपी की बात सुनकर उसके बैंक खाते में 22 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों के बाद महिला ने उससे दूरी बना ली, क्योंकि उसे एहसास हुआ कि उससे बात करने वाला व्यक्ति उसका बचपन का दोस्त नहीं है. हालांकि, इससे संतुष्ट नहीं हुए कैब ड्राइवर ने महिला को धमकी दी है कि अगर उसने सोने के गहने उसे नहीं दिए तो वह उसके पति को उसके दोस्त के बारे में बता देगा.

कोई चारा न देख महिला ने पिछले अप्रैल में अपने पास मौजूद 750 ग्राम सोना ड्राइवर को दे दिया. इस बात से अनजान महिला के पति ने गहनों के बारे में जब उससे पूछा तब महिला ने अपने साथ हुए धोखे के बारे में अपने पति को बताया. बाद में, उसने रंगदारी के संबंध में राममूर्तिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details