बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा चुनावों के दौरान कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने और पार्टी तथा नेताओं के खिलाफ बयान देकर शर्मिंदा करने के मामले में 11 लोगों को नोटिस जारी किया है. भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है.
भाजपा नेताओं की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा सहित अन्य लोग शामिल हुए. बैठक के बाद कतील ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की जांच करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है.