बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार शाम हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई. आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक युवती की बेंगलुरु में मौत के बाद बारिश के पानी में बहे एक अन्य युवक का शव सोमवार को बरामद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव बतरायणपुर के पास मिला. मृतक युवक की पहचान केपी अग्रहारा निवासी लोकेश (27) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार स्टॉर्म वाटर नाले में बारिश के चलते पानी का बहाव काफी तेज था.
बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा मना करने के बावजूद लोकेश पानी की गहराई देखने के लिए नहर में उतर गया. नहर में उतरते ही वह पानी के तेज बहाव में बह गया. शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया. केपी अग्रहारा थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
बीबीएमपी के खिलाफ मामला
केआर सर्कल अंडरपास में एक कार के फंसने से एक इंजीनियर की मौत के मामले में बीबीएमपी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक युवती के भाई संदीप की शिकायत पर हलासुरु गेट थाने में आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर भानुरेखा रेड्डी (23) की रविवार शाम शहर के केआर सर्किल अंडरपास पर बारिश के पानी में कार फंस जाने से मौत हो गई.