दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News: बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते एक युवक की मौत, बीते दिन ही हुई थी एक युवती की मौत

आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक युवती की बेंगलुरु में हो रही भारी बारिश की वजह से मौत के बाद सोमवार को एक युवक की भी मौत हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव बतरायणपुर के पास मिला. मृतक पहचान केपी अग्रहारा निवासी लोकेश के तौर पर हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

girl died in heavy rain
भारी बारिश में युवती की मौत

By

Published : May 22, 2023, 3:26 PM IST

Updated : May 22, 2023, 4:13 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार शाम हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई. आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक युवती की बेंगलुरु में मौत के बाद बारिश के पानी में बहे एक अन्य युवक का शव सोमवार को बरामद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव बतरायणपुर के पास मिला. मृतक युवक की पहचान केपी अग्रहारा निवासी लोकेश (27) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार स्टॉर्म वाटर नाले में बारिश के चलते पानी का बहाव काफी तेज था.

बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा मना करने के बावजूद लोकेश पानी की गहराई देखने के लिए नहर में उतर गया. नहर में उतरते ही वह पानी के तेज बहाव में बह गया. शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया. केपी अग्रहारा थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

बीबीएमपी के खिलाफ मामला

केआर सर्कल अंडरपास में एक कार के फंसने से एक इंजीनियर की मौत के मामले में बीबीएमपी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक युवती के भाई संदीप की शिकायत पर हलासुरु गेट थाने में आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर भानुरेखा रेड्डी (23) की रविवार शाम शहर के केआर सर्किल अंडरपास पर बारिश के पानी में कार फंस जाने से मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के तेलाप्रोलू की रहने वाली भानुरेखा अपने परिवार के सदस्यों के साथ रविवार दोपहर हैदराबाद से बेंगलुरु आई. बारिश काफी तेज हो रही थी और अंडरपास पानी से भर गया. पानी के निकलने का कोई रास्ता नहीं था. छह लोगों को फंसा देख पुलिस और बीईएससीओएम कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.

यहां डॉक्टरों ने भानुरेखा को मृत घोषित कर दिया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अस्पताल का दौरा किया और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. परिवार के सदस्यों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है. बारिश की तीव्रता को देखते हुए उन्होंने शहर के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी और निगम आयुक्त तुषार गिरिनाथ से आने वाले दिनों में इस तरह की समस्याओं से बचने के उपायों के बारे में चर्चा की.

पढ़ें:कर्नाटक: महिला आयोग के निर्देश पर बिजनेसमैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज

भानुरेखा बैंगलोर इलेक्ट्रॉनिक सिटी की इंफोसिस कर्मचारी थी. नौकरी मिलने से पहले वह हैदराबाद में रहती थी. पिता गन्नावरम तालुक के वीरापनेनिगुडेम के रहने वाले हैं. रिश्तेदारों ने कहा कि भानुरेखा रेड्डी अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर पली-बढ़ीं.

Last Updated : May 22, 2023, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details