बेंगलुरु: कर्नाटक के हाईग्राउंड्स पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन नंबर पर रविवार, 16 जुलाई की देर रात आए एक कॉल से चिंतित हो गए. देर रात की कॉल के कारण किसी आपातकालीन या गंभीर अपराध की आशंका से एक ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मी फोन उठाने के लिए हड़बड़ा कर उठा. हालांकि यह हड़बड़ाहट जल्द ही खत्म हो गई, क्योंकि दूसरी तरफ से फोन करने वाले ने शिकायत की कि उसकी चप्पलें खो गई हैं.
हाईग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में देर रात एक विचित्र घटना घटी, जहां एक व्यक्ति ने छोटी सी शिकायत के लिए 112 हेल्पलाइन पर कॉल किया, जिससे पुलिस हैरान रह गई. स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, उस व्यक्ति ने रविवार देर रात पुलिस नियंत्रण कक्ष की हेल्पलाइन पर फोन करके कहा कि वह कार स्ट्रीट पर बालमबट्टा हॉल में एक निजी समारोह में शामिल हुआ था.