खेत में घुसा मगरमच्छ और पेड़ पर चढ़ा भालू विजयनगर: कर्नाटक में विजयनगर जिले के हुविनाहदगली तालुक में राजावाला के पास एक धान के खेत में एक विशाल मगरमच्छ देखा गया. तुंगभद्रा नदी से निकला एक विशाल मगरमच्छ धान के खेत में घूम रहा था. करीब 9 फीट लंबे विशाल मगरमच्छ को देखकर किसान सहम गए हैं. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी.
किसानों व वन विभाग के अमले ने अभियान चलाकर रस्सी के सहारे मगरमच्छ को सकुशल पकड़ लिया. वन विभाग के कर्मचारियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया, जिससे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें:Elephant Terror in Jharkhand: वाह रे झारखंड! एक हाथी के सामने नतमस्तक हुआ सिस्टम, आखिरकार दिया गया ट्रेंकुलाइज करने का आदेश
भालू चढ़ा पेड़ पर: होसपेट तालुक के वेंकटपुरा गांव के बाहरी इलाके में एक भालू पेड़ पर बैठा दिखाई दिया. मामले की जानकारी होने पर होस्पेट आरएफओ विनय के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची. भालू को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और उसे पकड़ लिया गया. इस दौरान ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ में मधुमक्खी की छत्ता लगा था, जिसमें शहद था, जिसे पाने के लिए भालू पेड़ पर चढ़ गया.य