दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन, कुछ फेरबदल देखें सूची - मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज सात नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन किए है. इन सभी ने 13 जनवरी को मंत्री पद की शपथ ली थी. पढ़ें विस्तार से...

नए मंत्रियों को विभाग आवंटित
नए मंत्रियों को विभाग आवंटित

By

Published : Jan 21, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 2:42 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को संकेत दिए कि वह हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सात नए मंत्रियों को आज विभागों का आवंटन करेंगे. राज्य के मंत्रिमंडल में 33 मंत्री हैं. एक सवाल के जवाब में येदियुरप्पा ने कहा, आज कैबिनेट की बैठक है. मैं इस बीच पोर्टफोलियो सूची को अंतिम रूप दूंगा और सूची जारी करूंगा.

नए मंत्रियों के पद

  • आनंद सिंह - लघु सिंचाई
  • उमेश कट्टी- खाद्य और नागरिक आपूर्ति
  • एस अंगारा - फिशिंग, हार्बर और इनलैंड ट्रांसपोर्ट
  • अरविंद लिंबावली - वन विभाग
  • मुरुगेश निरानी - खादान और भूविज्ञान
  • एमटीबी नागराज - आबकारी विभाग
  • आर शंकर - लोक प्रशासन विभाग
    मंत्रियों को विभागों का आवंटन
    मंत्रियों को विभागों का आवंटन

मंत्रिमंडल फेरबदल

  • गृह मंत्री बसवराज बोम्मई को कानूनी और संसदीय मामलों का पद आवंटित किया गया है.
  • वही महादुस्वामी को चिकित्सा शिक्षा विभाग, कन्नड़ और संस्कृत विभाग दिया गया है.
  • स्वास्थ्य मंत्री पद केवल डॉ. सुधाकर को दिया गया और चिकित्सा शिक्षा विभाग पद वापस ले लिया गया.
  • मत्स्य पालन, बंदरगाह और अंतर्देशीय जल परिवहन पोस्ट को कोटा श्रीनिवास पूजारी से वापस ले लिया गया और केवल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और मुजराई विभाग दिया गया.
  • श्रम विभाग शिवराम हेब्बार को दिया गया है. लेकिन चीनी उधोग विकास मंत्रालय को वापस ले लिया गया
  • गोपालन को चीनी उधोग विकास मंत्रालय जारी किया गया, लेकिन खाद्य विभाग के मंत्रालय को वापस ले लिया गया
  • उद्यान विभाग नारायण गौड़ा से वापस ले लिया, और युवा सशक्तिकरण और खेल, हज और वक्फ विभाग दिया गया है.

येदियुरप्पा ने 13 जनवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए सात नए मंत्रियों को इसमें शामिल किया था. एस. अंगारा, सी. पी. योगेश्वर, एम. टी. बी. नागराज, आर. शंकर, अरविंद लिम्बावली, मुरुगेश निरानी , उमेश कट्टी,शामिल हैं.

मंत्रिमंडल से हटाये जाने की खबरों पर आबकारी मंत्री एच नागेश ने कहा, 'उन्हें ऐसे किसी कदम की जानकारी नहीं है.' उन्होंने कहा था, 'यह मैं ही हूं जिसने भाजपा सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया और मुख्यमंत्री एवं राज्य के लोग जानते हैं. येदियुरप्पा लंबे समय से मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते रहे हैं.'

भाजपा अध्यक्ष ने गत 18 नवम्बर को नई दिल्ली में उनसे मुलाकात के दौरान इस कवायद के लिए केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी की प्रतीक्षा करने को कहा था.

मंत्रिमंडल विस्तार/ फेरबदल एक मुश्किल भरी कवायद होने की संभावना है क्योंकि पार्टी के पुराने नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) से आS नेता मंत्रिपरिषद में जगह पाने की आस में हैं. इन दो विपक्षी दलों से बगावत कर आये नेताओं की वजह से ही भाजपा की सरकार बन पायी थी.

पढ़ें :कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार: उमेश कट्टी समेत 7 नए विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

राज्य में कांग्रेस-जद (एस) की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने जुलाई 2019 में सत्ता हासिल की थी. वर्तमान में कैबिनेट में सात पद रिक्त हैं. इससे पहले फरवरी 2020 में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था.

Last Updated : Jan 21, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details