दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ : श्रीराम सेना के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार - मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में बीते शनिवार को श्रीराम सेना के चार कार्यकर्ताओं ने एक मंदिर के पास स्थित मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी. हिंदू कार्यकर्ताओं ने दुकान पर मौजूद फलों को भी नष्ट कर दिया था.

karnataka-muslim-traders-shop-vandalised
मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़

By

Published : Apr 11, 2022, 1:28 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक पुलिस ने धारवाड़ जिले में नुग्गिकेरी हनुमान मंदिर के पास स्थित मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ के मामले में श्रीराम सेना के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बीते शनिवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नुग्गिकेरी हनुमान मंदिर (Nuggikeri Hanuman Temple) के पास स्थित मुस्लिम व्यापारियों की चार दुकानों में कथित तौर पर हमला किया था और फलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

इसमें व्यापारी नबीसाब की दुकान भी शामिल थी, जो यहां पिछले 15 सालों से कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं ने दुकान पर मौजूद फलों को भी नष्ट कर दिया था. व्यवसायी नबीसाब ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद धारवाड़ ग्रामीण थाना पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एचडी कुमारस्वामी ने नबीसाब की मदद की : दुकानों में तोड़फोड़ की घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दुकान मालिक नबीसाब को आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्होंने अपने सहयोगियों के माध्यम से नबीसाब के परिवार को 10 हजार रुपये की मदद की है. एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा था कि शनिवार हुए हमले में व्यापारी नबीसाब का 5 से 6 क्विंटल तरबूज क्षतिग्रस्त हो गया. इससे नबीसाब को नुकसान हुआ. इस वजह से उन्होंने नबीसाब के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की है. कुमारस्वामी ने इस घटना की निंदी की थी और इसे शर्मनाक बताया था.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़, फलों को पहुंचाया नुकसान

बताया गया कि श्रीराम सेना के कार्यकर्ता, लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि मंदिर प्रांगण में गैर हिंदू लोगों की दुकानें नहीं होनी चाहिए. इसपर मंदिर प्रशासन ने चर्चा कर किसी निष्कर्ष पर आने की बात कही थी. लोगों का आरोप है कि मंदिर कमेटी के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर हिंदू संगठनों द्वारा नुग्गिकेरी मंदिर के पास स्थित मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों पर हमला किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details